BSNL ने अपने कुछ चुनिंदा Bharat Fiber यूजर्स को एक साल की Free Amazon Prime Membership दी जा रही है। Users 777 रुपये या उससे ऊपर के Plans एक्टिवेट कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इस मेंबरशिप को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से एक्टिवेट किया जा सकेगा। कंपनी की वेबसाइट पर जाकर यूजर्स इस प्लान के लिए वैध हैं या नहीं इसकी जानकारी ले सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में अपने 6 ब्रॉडबैंड प्लान्स को रिवाइज किया है।
प्लान्स के साथ मिलेगी फ्री अमेजन प्राइम मेंबरशिप:
BSNL फाइब्रो कॉम्बो ULD 777:
इस प्लान में यूजर्स को 500 जीबी तक डाटा 50 Mbps की स्पीड से उपलब्ध कराया जा रहा है। पूरा डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 2 Mbps की स्पीड से मिलेगी। इसमें अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस प्लान की कीमत 777 रुपये मासिक है।

BSNL फाइब्रो कॉम्बो ULD 1277:
इस प्लान में यूजर्स को 750 जीबी तक डाटा 50 Mbps की स्पीड से दिया जा रहा है। डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 2 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। इसके लिए 1,277 रुपये प्रति माह देने होंगे।
BSNL फाइब्रो कॉम्बो ULD 3999:
इस प्लान की कीमत 3,999 रुपये है। इसमें यूजर्स को 80 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसके वहीं, 80 जीबी डाटा का इस्तेमाल करने के बाद 2 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा उपलब्ध कराया जाएगा।
BSNL फाइब्रो कॉम्बो ULD 9999:
इस प्लान में यूजर्स को 120 जीबी डाटा प्रतिदिन 50 Mbps की स्पीड से उपलब्ध कराया जा रहा है। पूरा डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 2 Mbps की स्पीड से मिलेगी। इसमें अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस प्लान की कीमत 9999 रुपये मासिक है।
BSNL फाइब्रो कॉम्बो ULD 16999:
इस प्लान की कीमत 16,999 रुपये है। इसमें 170 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 2 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्लान का मासिक शुल्क 16,999 रुपये है।
Asha karta hu aapko yeh blog pasand aayega agar pasand aaye to maire blog ko subscribe kare aur bhui information kai liye.
Mannu Bhardwaj
CEO(Ryankart.com)
Amazon Echo show...
August 28, 2019